मंगलवार, 22 मई 2018

युवा पर्यटन के क्षेत्र में तलाशें स्वरोजगार..

संवाद सूत्र, भिकियासैंण: उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग एवं पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने पहाड़ से हो रहे पलायन को रोकने के उपायों को लेकर विकास खंड सभागार कक्ष में जनप्रतिनिधियों व लोगों से गहन चर्चा कर विचार व सुझाव लिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरियां सीमित हैं तथा हर व्यक्ति को सरकार नौकरी भी नहीं दे सकती है। इसलिए गांवों में स्वरोजगार के अवसर विकसित कर आत्म निर्भर बना जा सकता है। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।

उन्होंने वनों पर आधारित रोजगार पर भी चर्चा की एवं युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में अवसर तलाशने के लिए प्रेरित किया। कहा कि पारंपरिक खेती को बढ़ावा देकर पलायन के दर को कम किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जनता से प्राप्त सुझावों को सरकार के सामने रखकर समाधान निकालने की दिशा में कार्य होगा। यह भी कहा कि गांवों में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हिमानी नैनवाल, शंकर फुलारा, डॉ. प्रमोद नैनवाल, जिपंस प्रकाश जोशी, लक्ष्मी दत्त नैनवाल, दिनेश घुघत्याल, हेमलता, पूरन मावड़ी, सरस्वती मेहरा, कृपाल सिंह, दीवान भंडारी, नंदन गिरि समेत अपर आयुक्त ग्राम्य विकास डॉ. आरएस पोखरिया, शाकिर हुसैन आदि शामिल थे..युवा पर्यटन के क्षेत्र में तलाशें स्वरोजगार